अर्पण है हर काम मेरा, अर्पण है ये नाम मेरा, तर्पण है तन मन मेरा, दर्पण है मेरा, दर तेरा, थोड़ा सा मैं बुरा हूँ, थोड़ा शायद अच्छा हूँ, राम हो, लब पे अगर, पूरा बनूँ जो मैं अधूरा हूँ, क्या सुब्ह है, क्या ये शाम, हर पल हो तेरा नाम, वरदान तू ही सत-नाम, जय सिया राम, जय जय राम, क्या सुब्ह है, क्या ये शाम, हर पल हो तेरा नाम, वरदान तू ही सत-नाम, जय सिया राम, जय जय राम, अँधेरा मैं, है नूर तू, मैं गारा, मोती है तू, अँधेरा मैं, है नूर तू, मैं गारा, मोती है तू, हर एक लब पे तेरा नाम, चरणों में तेरे चारों धाम, तू गर छू ले ज़हर दुख का, अमृत मेरा वो हो जाए, चाह मेरी, भक्ति तेरी, तुझ से ही शक्ति मेरी, छाँव हो जो तेरी तो, काया हो पावन मेरी, क्या सुब्ह है, क्या ये शाम, हर पल हो तेरा नाम, वरदान तू ही सत-नाम, जय सिया राम, जय जय राम, क्या सुब्ह है, क्या ये शाम, हर पल हो तेरा नाम, वरदान तू ही सत-नाम, जय सिया राम, जय जय राम,
अर्पण - offering by sacrifice and gifting
तर्पण - offering to the Gods sesame and rice mixed divine and sacred water as per Hindu rituals, essentially offering and devoting to the Gods
दर्पण - mirror
वरदान - boon
सत-नाम - the God, the ultimate truth
नूर - light
गारा - mud
चारों धाम - all four important places for pilgrimage
पावन - pious, sacred
© 2024 All Rights Reserved. Design by Sultanimator