LYRICS OF DIL SITAAN

Romanised Title: Dil Sitaan
Singer & Composer : Shahid Mallya | Akshay Vairagi
Author and Copyright Holder: Mahendra Dhirajlal Kamdar

Play

Hindi Lyrics English Lyrics

Urdu Lyrics Song Explanation

दिल-सिताँ है ख़ुदा, दिल-सिताँ ही ख़ुदा, दिल-सिताँ है ख़ुदा, दिल-सिताँ ही ख़ुदा, क्या हवा, क्या फ़ज़ा, है गुलिस्ताँ ख़ुदा, क्या ग़मी, क्या ख़ुशी, हर शय में है ख़ुदा, तू ही तू है यहाँ, तू ही तू है यहाँ, ज़ीस्त हो या क़ज़ा, दिल-सिताँ है ख़ुदा, दिल-सिताँ ही ख़ुदा, दिल-सिताँ है ख़ुदा, दिल-सिताँ ही ख़ुदा, इश्क़ से है जुड़े, दिल हमारे सदा, इश्क़ क़ुर्बत है, है इश्क़ ये फ़ासले, शय ये संसार की, सब जुड़ी इश्क़ से, इश्क़ से हुस्न, है, इश्क़ बहर-ए-ख़ुदा, इश्क़ ये है ख़ुदा, है ख़ुदाई भी इश्क़, इश्क़ हर क़तरे में, इश्क़ हर क़तरे में, इश्क़ हर एक दिल, दिल-सिताँ है ख़ुदा, दिल-सिताँ ही ख़ुदा, दिल-सिताँ है ख़ुदा, दिल-सिताँ ही ख़ुदा, मेरे सर का है सदका, ये सज़्दा मेरा, क्या करुँ और तू ही बता ऐ वली, हो 'इनायत तेरी तो ऐ मेरे ख़ुदा, हो ये दोज़ख़ भी जैसे कि जन्नत मेरी, तू ही ख़्वाजा मेरा, तेरी रहमत 'अली, ये ही ख़्वाहिश है, ये ही ख़्वाहिश है, दिल में जो मेरे पली, दिल-सिताँ है ख़ुदा, दिल-सिताँ ही ख़ुदा, दिल-सिताँ है ख़ुदा, दिल-सिताँ ही ख़ुदा, गर वो कह दे हमें, माने उस को ख़ुदा, आबशार-ए-नज़र काश वो हो इधर, इश्क़ ही है वली, है ख़ुदा-साज़ इश्क़, इश्क़ ना हो, ना तू, ना जहाँ, मैं ना वो, इश्क़ की मिट्टी तन, इश्क़ की मिट्टी मन, इश्क़ दीवानगी, इश्क़ दीवानगी, इश्क़ हाजी 'अली, दिल-सिताँ है ख़ुदा, दिल-सिताँ ही ख़ुदा, दिल-सिताँ है ख़ुदा, दिल-सिताँ ही ख़ुदा, या 'अली 'अली या 'अली 'अली, ओ ओ वली दम 'अली 'अली या 'अली 'अली या 'अली 'अली, ओ ओ वली दम 'अली 'अली बाग़बान-ए-अज़ल, इश्क़ नूर-ए-ख़ुदा, वर्ना तारीक है, हर जगह हर तरफ़, आया हूँ इसलिए, तेरे दरबार में, शान मुमताज़ तेरी ओ मेरे वली, या 'अली 'अली या 'अली 'अली, ओ ओ वली दम 'अली 'अली या 'अली 'अली या 'अली 'अली, ओ ओ वली दम 'अली 'अली नूर की एक भी बूँद दे दे हमें, पाए फैज़-ए-सुकूँ, जी ते जी, मर के भी, सर झुकाया है ये, इश्क़ मेरी दुआ, इश्क़ नेमत मेरी, इश्क़ है आबरू, इश्क़ है दिल-सिताँ, इश्क़ ही दिल-सिताँ, इश्क़ है दिल-सिताँ, इश्क़ ही दिल-सिताँ, इश्क़ है दिल-सिताँ, इश्क़ ही दिल-सिताँ, इश्क़ है दिल-सिताँ, इश्क़ ही दिल-सिताँ,

Meaning of Some Words

दिल-सिताँ - beloved
फ़ज़ा - spring season
गुलिस्ताँ - garden
ग़मी - mourning
शय - things
ज़ीस्त - life
क़ज़ा - death
क़ुर्बत - nearness
बहर - sea
सदक़ा – a sacrifice, devotion, alms dedicated to pious use
'इनायत – kindness, courtesy
दोज़ख़ – hell
ख़्वाजा – saint
रहमत – kindness
आबशार-ए-नज़र - waterfall of benevolent sight
हाजी 'अली - a sufi saint
वली - saint
ख़ुदा-साज़ - God gift
बाग़बान-ए-अज़ल - God
तारीक - darkness
मुमताज़ - distinguished
फैज़-ए-सुकूँ - bounty of peace
'अली – Hazrat Ali
करम – kindness
दम 'अली – in my soul
नेमत - gift
नूर - light
नूर-ए-ख़ुदा - light of God, the light of truthfulness and faith


Contact us

Jukox Music Private Limited

Registered Office

A-302, Raj Cresent, Royal Complex,
Eksar Road, Borivali West,
Mumbai 400091, Maharashtra, India.

Corporate Office

A-206, Hari Om Plaza, M. G. Road,
Borivali East,
Mumbai 400066, Maharashtra, India.

DMCA.com Protection Status